Friday, August 29, 2025

Related Posts

JPSC की परीक्षा देने निकला युवक गायब, अपहरण का…….

Bokaro- बोकारो रेलवे स्टेशन से एक युवक के अपहरण की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार बोकारो रेलवे स्टेशन से एक युवक का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। युवक बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाला बताया जा रहा है। मधुबनी के कलुआही थाना में अपहृत की मां एसआई के पद पर पदस्थापित है।

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में अवैध डांस बार का भंडाफोड़, 10 युवतियां……

17 मार्च को JPSC की परीक्षा देने निकला था युवक

युवक का नाम सन्नी रंजन घोषाल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को JPSC की परीक्षा देने बोकारो जिले के पेटरवार हाई स्कूल सेंटर पर आया था और परीक्षा दिया भी परंतु परीक्षा देने के बाद अपने दोस्त के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचा और फिर अपने दोस्त को मौर्या एक्सप्रेस में चढ़ा कर स्टेशन से बाहर निकाला लेकिन वह वापस अपने घर भागलपुर नहीं लौटा।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और राजद में डील पक्की, आज होगी उम्मीदवारों की घोषणा……. 

इसके बाद 24 मार्च को उसकी मां के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक युवक का कुछ अता पता नहीं चल पाया है। जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक युवक रेलवे स्टेशन पर देखा गया है, सीसीटीवी कैमरे में भी उसकी तस्वीर कैद है।

मां ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

उन्होंने बताया कि अपहृत युवक की मां राखी घोषाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस उसके मोबाइल फोन को लोकेट कर रही है लेकिन उसका मोबाईल फोन बंद मिल रहा है।

उसकी मां ने बताया कि मेरा बेटा सन्नी रंजन घोषाल ने 17 मार्च को बताया था कि वह सुबह घर लौट आएगा, लेकिन उस वक्त वह तनाव में था। ऐसा उसके बातचीत से महसूस हुआ।

ये भी पढ़ें-अम्बा प्रसाद के भाई अंकित साव इस कारण नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, अब आगे…… 

यही कारण है कि कई बार मैंने फोन किया लेकिन फोन बंद रहा। उसने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले में कुछ बताने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe