नालंदा : नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है युवक विश्वकर्मा कुमार बिहारशरीफ के मुरौरा स्थित नानीघर में रहता था। वह गया जिले के मुन्नी मस्जिद के पास का रहने वाला है। फिलहाल पढ़ाई के साथ-साथ इलेक्ट्रिक का कभी काम कर रहा था। हालांकि सुसाइड किस कारण से किया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
https://22scope.com/a-woman-died-in-a-road-accident-in-nalanda/
रंजीश किरण की रिपोर्ट