मधेपुरा: मधेपुरा में बुधवार की अहले सुबह एक तेज रफ़्तार हाइवा ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडलांतर्गत फुलौत थाना क्षेत्र के वीरपुर बिहपुर के बीच बड़ीखाल पुलिया के समीप की है। घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा समेत मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक की पहचान मोरसंडा पंचायत के श्रीपुर बासा वार्ड संख्या 8 निवासी भगीरथ सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एसएससी जीडी का लिखित परीक्षा पास हो गया था और वह प्रतिदिन दौड़ परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था। प्रतिदिन की तरह वह सुबह 4 बजे दौड़ने के लिए सड़क किनारे पहुंचा था जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने उस रौंद दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक ने एसएससी जीडी परीक्षा में 140वां रैंक लाया था।
मामले में फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चौसा के अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है साथ ही सड़क निर्माण में लगी कंपनी को भी आर्थिक सहायता के लिए कहा जायेगा।
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- मार्गदर्शन मंडल में चले जाएं प्रधानमंत्री…
MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA
MADHEPURA
Highlights
















