संदिग्ध हालत में सड़क किनारे मिला युवक, इलाज के क्रम में मौत

नालंदा : नालंदा में मंगलवार को संदिग्ध हालत में एक युवक सड़क किनारे पड़ा मिला। डायल-112 की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वेना थाना क्षेत्र के गिरधाचक गांव निवासी कृष्ण चौहान के (35) वर्षीय पुत्र गणेश चौहान के रूप में किया गया है। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्र सराय की है। युवक रोड रोलर और पेटी कॉन्ट्रैक्टर का काम करता था।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि उन लोगों को गणेश चौहान के भाई से पता चला कि उनका भाई कुछ खा लिया है और सड़क किनारे से पुलिस उठाकर हिलसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराई है। इसके बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे जहां गणेश चौहान की मौत हो चुकी थी। युवक की पत्नी की भी मौत 2014 में हो चुकी है। तब से उसके दो बेटा एवं एक बेटी अपने ननिहाल में ही रह रहा है। मृतक के बेटे ने बताया कि मई महीने में वह मौसी की शादी के दौरान अपने पिता से मिला था।

हिलसा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक के पास से सल्फास की पुड़िया बरामद हुई है। मुंह से झाग आ रहा था। डायल-112 की पुलिस ने हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है एवं पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: