लातेहारः जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय में जंगली भालू के हमले से युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान राजेंद्र मुंडा के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार राजेंद्र मुंडा अपना भैंस खोजने जंगल गए हुए थे. इसी बीच अहले सुबह पलामू टाइगर वन क्षेत्र के बारेसाढ़ के रामसेली जंगल में जंगली भालू ने उनपर हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही बारेसाढ़ के वनपाल प्रेमजीत तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल राजेंद्र मुंडा को इलाज के लिए महुआडाड़ अस्पताल ले गए. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफहर किया गया. इस दौरान गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के रेंजर तरुण कुमार सिंह के द्वारा घायल परिवारों को बेहतर इलाज के लिए अग्रिम राशि के रूप में 12 हजार दिया गया है. इस दौरान रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत घायल को मुआवजा दिया जाएगा.
रिपोर्टः जया पांडे