Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

JEHANABAD में शादी की नियत से युवक का अपहरण, युवक भागने में रहा कामयाब, एक गिरफ्तार

जहानाबाद: बिहार में पकरौआ शादी का सिलसिला अभी भी चल ही रहा है। ताजा मामला है जहानाबाद की जहां एक युवक का कुछ लोगों ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया। मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है जहां कौशल किशोर नाम का एक युवक जो अपने खेत में गेंहू कटवा रहा था तभी चार पांच की संख्या में लोगों ने एक स्कॉर्पियो में उसे जबरन बैठा लिया और लेकर चले गए।

मामले की जानकारी के बाद युवक के परिजनों ने थाना में गुहार लगाई साथ ही अपने स्तर से भी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन किसी तरह से युवक अपहर्ताओं की चंगुल से भागने में सफल रहा। युवक ने बताया कि उसका अपहरण कर एक घर में रखा गया था और शादी की तैयारी की जा रही थी। उसने बताया कि वहां के लोग मेरी रखवाली कर रहे थे लेकिन खाना लाने जब गए तो मैं खिड़की तोड़ कर भाग निकला।

युवक ने घोसी थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि अपहरण की घटना का सूत्रधार गुमानी बगीचा निवासी महेश यादव है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि श्रीपुर में एक युवक का कुछ लोगों ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया था लेकिन लड़का उनके चंगुल से भागने में सफल रहा। युवक के आवेदन के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JEHANABAD में नहीं थम रही मोटरसाइकिल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD JEHANABAD

JEHANABAD JEHANABAD

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe