नवादा: नवादा में हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर एक युवक एसपी से मिलने पहुंचा। एसपी की अनुपस्थिति में युवक ने एसडीपीओ से मुलाकात कर पिता के हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मनीष कुमार ने बताया कि बीते 28 जुलाई को उनके चाचा और चचेरे भाई ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। घायल का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
मामले में वारसलीगंज थाना में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य बेख़ौफ़ बाहर घूम रहा है। मनीष ने बताया कि मामले में दो ही आरोपी हैं जिसमें एक खुलेआम बाहर घूम रहे हैं जिससे हमें डर लगा रहता है कि वे कभी भी हमारे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। मामले में एसडीपीओ ने युवक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नवादा में अतिक्रमण पर चला Bulldozer, अधिकारियों ने दी चेतावनी
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Murder Murder
Murder