Saturday, July 12, 2025

Related Posts

युवक सफेदी महतो अचानक लापता, परिवार ने दर्ज करायी रिपोर्ट

बाढ़ : मोकामा टाल क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ससुराल आया युवक सफ़ेदी महतो अचानक लापता हो गया। गायब युवक सफ़ेदी महतो शेखपुरा जिले का निवासी था और तीन माह पूर्व मोहनपुर गांव में शादी हुई थी। घटना के एक सप्ताह बाद ससुर ने अपने दामाद के लापता होने की प्राथमिकी घोसवरी थाना में दर्ज करायी है। आशंका है कि ससुराल आए युवक को अगवा कर लिया गया है। प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घोसवरी पुलिस हर एंगिल से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है।