बोकारो: बोकारो जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इसमें मानव अंगों की तस्करी के आरोप की चर्चा हो रही है। एक युवक पर गंभीर आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों ने उसे कठोरता से पिटाया। रविवार को गायब होने वाले एक नाबालिग के शव के बाद, उस युवती को भी जमकर पिटाया किया गया।
इस घटना का केंद्र बना बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह के केबिन टोला, जहाँ से पिछले 9 दिनों से नाबालिग (17 वर्ष) गायबी थी। उसका शव तालाब में क्षत-विक्षप्त अवस्था में पाया गया। शव मिलने के बाद, इस मामले के मुख्य आरोपी को श्रवण कुमार के नाम से पहचाना गया और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने सूचना पाने के बाद आरोपी को बेहोशी की हालत में थाने ले गई, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।
चास के एसडीएम और मुख्यालय के डीएसपी ने मामले को शांत करने के लिए लोगों से मिलकर प्रयास किए। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए, उन्होंने आरोपी को कठोर सजा सुनाने का भी आश्वासन दिया है।
चास के एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने इस मामले पर अपनी राय दी कि ग्रामीणों के द्वारा मानव अंगों की तस्करी के आरोपों की प्रमाणिकता की जा रही है और यह घटना वास्तविक अपराध से संबंधित प्रतीत हो रही है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होती है, तो सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।