Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

रात में ऑडर लेकर पहुंचा जोमैटो एजेंट, फिर महिला को दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट, जानिए फिर क्या हुआ…

Desk. एक जोमैटो एजेंट पर महिला कस्टमर के सामने गंदी हरकतों करने का आरोप लगा है। मामला गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। इसमें एक जोमैटो एजेंट ने रात में ऑडर लेकर महिला के सामने पहुंचा और उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखा कर सेक्सुअल हरासमेंट करने लगा। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की। अब जोमैटो ने आरोपी एजेंट को बर्खास्त कर दिया है।

जोमैटो एजेंट की गंदी हरकत

दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी आपबीती साझा की है, जो वायरल हो रही है। महिला ने अपने पोस्ट में कहा है कि जब वह अपना ऑर्डर लेने गई तो जोमैटो डिलीवरी पार्टनर ने उसके सामने अपना गुप्तांग दिखाने लगा। महिला के अनुसार, उसने 28 अगस्त की आधी रात को जोमैटो से कॉफी का ऑर्डर किया था। रात 12.48 बजे उन्हें जोमैटो डिलीवरी एजेंट का फोन आया और वह अपना ऑर्डर लेने आयी। इस दौरान एजेंट मुस्कुराते हुए देरी के लिए लगातार माफी मांग रहा था।

इस बीच आरोपी ने अपने पैर की ओर इशारा करते हुए महिला को बताया कि वह घायल हो गया है। इस पर महिला ने उसके पैर की ओर अपनी टॉर्च घुमाई तो उसे एहसास हुआ कि यह सब उसे परेशान करने के लिए किया जा रहा है। जब टॉर्च उठायी तो देखा कि उसका गुप्तांग उसकी पैंट से बाहर था और वह मुस्कुरा रहा था और बोल रहा था “मैम हेल्प कर दो न’।

इसके बाद महिला ने तुरंत घटना की सूचना कंपनी को दी और कुछ मिनट बाद कंपनी से कॉल आयी और बताया गया कि आरोपी का पक्ष जानने के बाद कार्रवाई होगी। इसके बाद महिला इंतजार करने लगी। फिर कुछ घंटे बाद उन्हें कॉल आयी और कहा गया कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और उसका लाइसेंस छीन लिया गया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe