एचईसीकर्मियों ने कहा- हकमारी हुई तो आंदोलन

रांची:  एचईसी बचाव मजदूर जनसंघर्ष समिति की शनिवार को एफएफपी शेड में आमसभा हुई। समिति के नेताओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह जान-बूझकर बगैर टेंडर काम कराकर सप्लाई कर्मियों का हक मार रहा है, जबकि सप्लाई कर्मियों का ठेकेदार से कोई लेना देना नहीं है।

मनोज पाठक ने कहा कि ठेकेदार के नाम पर एचईसी प्रबंधन वर्षों से मजदूरों को गुमराह कर रहा है। पे-स्लिप पर आवाज उठी, तो मामला दबाने के लिए प्रबंधन ने स्थाई कर्मियों को अक्तूबर की पे-स्लिप थमा दिया।

लेकिन, सप्लाई कर्मियों को अबतक पे-स्लिप नहीं दिया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश कुमार ने कहा कि मजदूरों ने अब कमर कस लिया है, जनवरी में प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सभा में राजकुमार नायक, दिलीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम सागर साहू, गिरिश चौहान, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में एचईसी कर्मी उपस्थित थे।

Share with family and friends: