Ranchi : आज गजब का संयोग है विश्वकर्मा पूजा के साथ-साथ अनंत चतुदर्शी की पूजा की जाएगी। आज भादो माह के शुक्ल पक्ष चतुदर्शी पर शहर के कई जगहों पर अनंत चतुदर्शी और विश्वकर्मा पूजा किया जाएगा। अनंत चतुदर्शी के दिन श्रद्धालु भगवान नारायण की पूजा करते हैं। पूजा के बाद व्रत करने वाले अनंत के निमित्त अराधना करेंगे।
ये भी पढ़ें- Ranchi धुर्वा डैम में डूबी युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi : सुंदरकांड पाठ का भी किया गया है आयोजन
इसके बाद पुरूष दक्षिण भुजा में एवं महिलाएं बांयीं भुजा में अनंत सूत्र धारण करेंगे। शहर के कई मंदिरों में पुजारी भक्तो के बीच अनंत कथा का वाचन करेगें। इसके साथ ही घरों में भी नेम निष्ठा के साथ अनंत की पूजा के साथ सुंदरकांड पाठ भी किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा पूजा भी आज होगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : भारी बारिश के कारण बहा मुरगू पुल, संपर्क टूटा…
विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं। राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में श्याम मित्र मंडल की ओर से 29वां शालिग्राम पूजा और सत्यनारायण कथा का आयोजन किया जाएगा। पूजा दिन के 11 बजे से ही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 119वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।