रांची: धुर्वा डीएवी स्कूल के आठवीं कक्षा के तीन लापता छात्रों को उनके परिजनों ने रांची रेलवे स्टेशन पर खोज निकाला। ये तीनों छात्र आपस में दोस्त हैं और धुर्वा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्रों की योजना कोलकाता जाकर काम करने की थी। इसके लिए उन्होंने ट्रेन का टिकट भी खरीद लिया था।
बताया जा रहा है कि टिकट खरीदने के लिए एक छात्र ने अपना सोने की बेच दिया था, जबकि दूसरे छात्र के पास कुछ पैसे थे। धुर्वा पुलिस के अनुसार, छात्रों के लापता होने की जानकारी बुधवार को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों को भी स्टेशन जाकर खोजबीन करने को कहा गया था। जब परिजन स्टेशन पहुंचे, तो तीनों छात्र वहां मिले।
परिजनों ने बताया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई को लेकर डांटते थे, जिससे नाराज होकर तीनों घर से निकल गए थे। फिलहाल, तीनों छात्रों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।