कोहली की कप्तानी पर सवाल:गंभीर ने कहा- विराट को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, RCB को नए कैप्टन की जरूरत

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नए कप्तान की जरूरत है। शुक्रवार को बेंगलुरु के IPL से बाहर होने के बाद उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘बिना ट्रॉफी के 8 साल बेहद लंबा वक्त होता है। कप्तान को अपने टीम के लिए जवाबदेह होना चाहिए। मुझे लगता है कि कोहली को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही RCB को भी कोहली के ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए।’

कोहली को टीम मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए

गंभीर ने कहा कि कोई भी ऐसा कप्तान नहीं है जो इतने लंबे वक्त तक खेला हो, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीती हो। साथ ही टीम ने भी उसे बार-बार मौके दिए हों। उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदारी लेना सबसे बड़ी बात होती है। मेरी कोहली से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्हें अब टीम मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए।’

धोनी-रोहित ने अपनी-अपनी टीमों को जिताया

गंभीर ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन ने 2 सालों तक किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की। लेकिन वह टीम के लिए डिलीवर नहीं कर पाए और टीम ने उन्हें हटा दिया। हम धोनी की बात करते हैं, हम रोहित की बात करते हैं। इन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों को कई बार IPL खिताब जिताए हैं, तभी वे इतने लंबे समय तक अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे। अगर वह अपनी टीम के लिए डिलीवर नहीं करते, तो उन्हें भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई होती।’

कप्तान की आलोचना होनी चाहिए

गंभीर ने कहा, ‘अगर कप्तान को टीम के जीतने पर क्रेडिट दिया जाता है, तो आलोचना भी आपकी ही होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि RCB इस सीजन में ट्रॉफी डिजर्व करती थी। पिछले 5 मैचों में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में भी नवदीप सैनी की बेहतरीन बॉलिंग की वजह से जीते। वहीं, एबी डिविलियर्स की वजह से वे 2 से 3 मैच जीते।’

फ्रेंचाइजी मालिकों को भी करना चाहिए विचार

गंभीर ने कोहली को ओपनिंग के लिए भेजे जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘अगर कोहली को ओपनिंग ही करनी थी, तो ये काम उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही करनी चाहिए थी। इसके आधार पर वह टीम बनाते और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन चुनते। फ्रेंचाइजी के मालिकों की कुछ जिम्मेदारी होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कोहली जिम्मेदारी लेंगे और कहेंगे कि उन्हें कप्तानी छोड़नी है। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी मालिकों को इसपर सोचना चाहिए।’

सेट स्टैंडर्ड पर खड़े नहीं उतर सके कोहली

वहीं, लीजेंड सुनील गावस्कर ने भी कोहली को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोहली ने क्रिकेट में अपने लिए जो स्टैंडर्ड सेट कर रखे हैं, वो उनपर खड़े नहीं उतर सके हैं। शायद यह RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने की एक वजह हो सकती है। क्योंकि वह जब भी बड़े स्कोर करते हैं, तो टीम भी बड़े स्कोर खड़ी करती है।

हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

बता दें कि बेंगलुरु का सीजन में सफर शुक्रवार को खत्म हो गया। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में 6 विकेट से हराया। बेंगलुरु की टीम कभी भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।

राष्ट्रीय अंडर 15 और जूनियर रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता 27 मई से

जल्दी चाहिए लंबे-घने और मजबूत बाल तो जरूर अपनाएं ये तरीके

हाथों में तिरंगा लेकर टाना भगतों ने लातेहार, समाहरणालय में लगाया ताला

इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूल

बायजू रवींद्रन का कॉलम:शोध बताते हैं कि लर्निंग के नतीजों को मापने के लिए लगातार मूल्यांकन, समय-समय पर होने वाली परीक्षाओं से बेहतर तरीका है

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53