दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संघर्ष क्लब के नाम

दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संघर्ष क्लब के नाम

झरिया (धनबाद) : दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संघर्ष क्लब के नाम- न्यू

झारखंड क्लब सिंदरी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल का आयोजन किया गया.

सिंदरी के राजा बस्ती के समीप अड़ीडीह बस्ती के मैदान में देवीलाल हेम्बाराम और

श्याम लाल मुर्मू के नेतृत्व में किया गया.

इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दूरदराज के खिलाड़ी पहुंचे.

इस दो दिवसीय टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ थी.

सभी टीमों को हराकर फाइनल में संघर्ष क्लब और पंकज 11 पहुंची.

दोनों टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया.

अंत में प्लेंटी शूटआउट के सहारे संघर्ष क्लब 1 गोल से विजय हासिल की.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्क्सवादी युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश रवानी, नीमटॉड के समाज सेवी युधिष्ठिर टुडू और के1 बस्ती के समाज सेवी पारो सोरेन पहुंचे. फुटबॉल आयोजन कर्ता द्वारा गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति कर मुख्य अतिथि, दर्शकों एवं खिलाड़ियों को मंत्र मुक्त कर दिया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने वाले बाबू जान हेंब्रम, मुनीलाल टूडू, शनीचर हेंब्रम, राकेश हेंब्रम, किशन मरांडी, सुरेश हेंब्रम ,चंद्र हेंब्रम, लोबिन हेंब्रम, कृष्णा हॉसदा, प्रकाश मुर्मू, छोटू मरांडी, प्रमोद हेंब्रम मौजूद रहे.

इससे पहले मुख्य अतिथि जगदीश रवानी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मैदान में परिचय प्राप्त किये. जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि जगदीश रवानी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को कप और पुरस्कार राशि देकर खिलाड़ियों को अच्छे से खेलने की नसीहत दी.

रिपोर्ट : अनिल

जमशेदपुर एफसी ने ऐडी बूथरॉयड को मुख्य कोच नियुक्त किया

दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 14 =