चोरी हुई 46 बोरा चना दाल बरामद

गढ़वाः जिले के रंका एफसीआई विभाग के गोदाम से 56 बोरा चना दाल की चोरी हो गई थी। रंका थाना को आवेदन मिलते ही रंका पुलिस ने 46 बोरा चना दाल बरामद कर लिया है।

56 बोरा चना दाल चुरा ले गए थे चोर

इस संबंध में बताते चलें कि रंका प्रखंड के एफसीआई गोदाम से तीन दिन पहले 56 बोरा चना दाल चोरों के द्वारा गोदाम का दरवाजा तोड़ कर चोरी कर ली गई थी।

ये भी पढ़ें- नव वर्ष पर सिमडेगा पुलिस अलर्ट

जिसका आज रंका पुलिस के द्वारा रंंका से सटे पाल्हे गांव से बिनय साव के घर से 46 बोरा सरकारी सील मोहर के साथ चना दाल बरामद कर ली है। वहीं चोरों को पकड़ने को लेकर रंका पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।

Share with family and friends: