रांची: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना के लिए रवाना हो चुके हैं.
पटना में प्रस्तावित विपक्षिये बैठक में मुख्यमंती हेमंत सोरेन को भी शामिल होना है.
इससे पहले JMM की ओर से इस बारे में बताया जा चूका है कि देश विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ JMM पूरी तरह से विपक्ष के साथ है और इसके लिए जो भी ज़रूरी होगा, JMM करेगी.
ज्ञात हो की इसी महीने के शुरुआत में, नितीश कुमार हेमंत सोरेन को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण देने झारखण्ड दौरे पर आये थे.उस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया था.और केंद्र के खिलाफ एक मजबूत एकजुट विपक्ष की ज़रूरत बताई थी. और केंद्र के खिलाफ स्पष्ट रणनीति बनाने के लिए पटना बैठक में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने सहमती दी थी.