दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर बोले स्पीकर – आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी…

डिजिटल डेस्क : दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर बोले स्पीकर – आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी…। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG रिपोर्ट पेश की गई है। इसे CM रेखा गुप्ता ने पेश किया।

CAG रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि – ‘…दिल्ली हाईकोर्ट ने कैग रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थीं। एलजी के पास समय रहते रिपोर्ट को नहीं भेजा गया था।

…आज एक रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट कई हैं। …मैं चाहता हूं कि हर विभाग की रिपोर्ट पर अलग-अलग चर्चा हो। …आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी।’

‘दिल्ली को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान…’

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को CAG रिपोर्ट पेश होने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि – ‘…पिछली सरकार ने CAG रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ था और CAG रिपोर्ट को लेकर भ्रांति फैलाई गई।

…CAG रिपोर्ट के अनुसार, 2021-2022 की आबकारी नीति के कारण दिल्ली सरकार को कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसकी वजह कमजोर नीति फ्रेमवर्क से लेकर अपर्याप्त क्रियान्वयन तक कई कारण हैं।

…यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है।

…इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और मुख्य सचिव से CAG रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था। राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था।

…दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया। हाईकोर्ट ने CAG रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थीं।

…इसको पेश करने में लापरवाही बरती गई। एलजी के पास समय रहते CAG रिपोर्ट को नहीं भेजा गया।’ 

दिल्ली विधानसभा में आज के कार्यवाही का दृश्य।
दिल्ली विधानसभा में आज के कार्यवाही का दृश्य।

CAG रिपोर्ट में 941.53 करोड़ के राजस्व नुकसान का दावा

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता यहीं नहीं रुके। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि – ‘…इस CAG रिपोर्ट में लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में उल्लंघनों को भी चिन्हित किया गया है।

…इसमें बताया गया है कि शराब नीति के गठन के लिए बदलाव सुझाने के लिए गठित एक विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया था।

…CAG रिपोर्ट में 941.53 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि “नॉन-कंफर्मिंग म्यूनिसिपल वार्ड्स” में शराब की दुकानें खोलने के लिए समय पर अनुमति नहीं ली गई।

…नॉन-कंफर्मिंग क्षेत्र वे क्षेत्र हैं जो शराब की दुकानें खोलने के लिए भूमि उपयोग मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।

आज मुख्यमंत्री की ओर से पेश की गई CAG रिपोर्ट में कहा गया है – आबकारी विभाग को इन क्षेत्रों से लाइसेंस शुल्क के रूप में लगभग 890.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। क्योंकि इन क्षेत्रों के सरेंडर होने और विभाग की ओर से फिर से टेंडर जारी करने में विफलता के कारण ऐसा हुआ है।

CAG रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड महामारी से संबंधित बंद के चलते लाइसेंसधारियों को अनियमित अनुदान छूट के कारण 144 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।’

दिल्ली में विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रदर्शन
दिल्ली में विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा में CAG पर चर्चा, बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी AAP विधायकों ने हंगामा काटना शुरू किया तो स्पीकर ने सभी AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से उन्हें निकाल दिया।

साथ ही AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित भी कर दिया गया। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता की ओर से पेश CAG रिपोर्ट पर चर्चा शुरू हुई। इस बीच सदन से निकाले जाने के बाद AAP विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि –‘…भाजपा ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या भाजपा को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं?

दिल्ली विधानसभा का दृश्य
दिल्ली विधानसभा का दृश्य

…जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब भाजपा के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया।

…इसका मतलब है कि भाजपा को डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।’

दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि –‘…कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई। इससे मैं और पूरा देश आहत हैं।

…हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए। लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया।’

Video thumbnail
थावे माता का कैसे हुआ यहां आना, क्या है मान्यता, किस तरह जुटते हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु
08:24
Video thumbnail
IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला, किसका पलड़ा होगा भारी ? @22SCOPE
08:34
Video thumbnail
CT सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, हेड बनेंगे हेडक या बॉलर मिस्ट्री बनाएगा हिस्ट्री?
08:29
Video thumbnail
Jharkhand Budget 2025 Live: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की प्रेस वार्ता देखिए
01:10:16
Video thumbnail
मंईयां सम्मान के लिए 17 हजार करोड़ बड़ी चुनौती, बजट सत्र में पेश हो रहा वर्ष 2025-26 का बजट..
02:39:40
Video thumbnail
क्या झारखंड इस्लामिक राज्य की और बढ़ रहा, निशिकांत के बयान पर मंत्री इरफान की प्रतिक्रिया - LIVE
01:54:51
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया बजट
10:47:46
Video thumbnail
पेपर के बाद... बजट लीक... प्रतुल शाह देव #shorts #videoviral #budgetsession2025 #paperleak #22scope
00:48
Video thumbnail
बोकारो, धनबाद,पाकुड़, झरिया,बोकारो की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Big News।(03-03-2025)
07:32
Video thumbnail
पंचयती राज मंत्री केदार गुप्ता पर राजद का बड़ा आरोप, लाइट की खरीदारी में बड़े घोटाले का सरकार पर आरोप
04:25