रांची: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण रांची से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले समय सारणी और ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दी है।
रद्द की गई ट्रेनों में हटिया-पुणे एक्सप्रेस (22846) 29 अगस्त और 1 सितंबर को, तथा पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845) 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसके अलावा, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) 30 अगस्त को और सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426) 1 सितंबर को रद्द की जाएगी।
साथ ही, वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (17321) 29 अगस्त को और जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस (17322) 1 सितंबर को परिचालन से बाहर रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य आवश्यक रखरखाव और सुरक्षित संचालन के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेन संचालन और सुचारू होगा।