बाराटांड में रहस्यमयी बुखार से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गोविंदपुर (नवादा) : गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाराटांड गांव में रहस्यमयी बुखार से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पावापुरी बिम्स में इलाज के लिए रामबिलास राम की 45 वर्षीय भाभी बेबी देवी को भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है। जबकि एक 14 वर्षीय बच्ची जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है।

इससे पहले रामविलास राम की 40 वर्षीय पत्नी लालो देवी, 8 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्री सोनम उर्फ करिमा कुमारी तथा रविवार की देर शाम को रामविलास राम की 45 वर्षीय भाभी बेबी देवी की मौत हो गई। इस प्रकार एक घर से दो-दो दिन के अंतराल में एक-एक कर महिला और बच्ची समेत चार सदस्यों की मौत हो गयी।

मुखिया अफरोजा खातुन के पहल पर जिला समाहर्ता यशपाल मीणा ने जिले से मेडिकल टीम को अन्य लोगों का जांच के लिए बाराटांड एवं अमहरा भेजा है जहां डॉक्टर कैंप कर रही है। अबतक बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिला पदाधिकारी के पहल पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।

फिलहाल मुखिया की पहल से मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है। बावजूद बीमार होने का सिलसिला जारी है। मुखिया अफरोजा खातुन ने जिला पदाधिकारी से बात की है। बाराटांड गांव में एक ही परिवार का लगातार चार लोगों की मौत होने से पूरे प्रखंड के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + seven =