
रातू रोड(सुखदेव नगर थाना क्षेत्र) के न्यू मार्केट स्थित ऑटो स्टैंड में पत्थर से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. शनिवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गयी है.
घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि खाने पीने के दौरान हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह ऑटो स्टैंड में स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.