रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में सुमित कुमार उर्फ टकला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता राजू वर्मा ने इस घटना को हत्या करार देते हुए बहू पायल कुमारी और उसके प्रेमी निखिल कुमार पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Highlights
पिता का आरोप: नशा देकर गला घोंटा, फिर शव को फंदे से लटकाया
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुमित कुमार अपनी पत्नी पायल के साथ इन्द्रपुरी रोड नंबर 1 स्थित अशोक यादव के मकान में किराए पर रहता था। पिता राजू वर्मा का आरोप है कि 27 फरवरी 2025 को पायल और निखिल ने मिलकर सुमित को पहले नशा करवाया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद, शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
घटना के बाद खुला राज
घटना के बाद पायल ने अपनी ननद काजल को फोन कर इसकी जानकारी दी। काजल ने अपने मायके वालों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो सुमित का शव फंदे से लटका मिला।
पुलिस जांच जारी
मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सहाबीर उरांव कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। मृतक के पिता ने पुलिस से पायल और निखिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।