रांची में 50 लाख की नकली विदेशी शराब जब्त, बिहार तक होती थी सप्लाई; दो माफिया गिरफ्तार

रांची : झारखंड में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में एक आलीशान घर में छापेमारी की। इस दौरान 500 पेटी नकली विदेशी ब्रांडेड शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी में शराब माफिया अभिषेक कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि इस अवैध शराब की आपूर्ति रांची और आसपास के इलाकों के साथ-साथ बिहार तक की जा रही थी।

अंदर से फैक्ट्री जैसा माहौल, ढाबों-होटलों में होती थी खपत
उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महिलौंग इलाके में एक आलीशान घर में नकली विदेशी शराब तैयार की जा रही है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे छापेमारी की गई तो घर के अंदर का नजारा देखकर टीम हैरान रह गई। बड़े-बड़े बैगों में तैयार नकली शराब भरी हुई थी, जिन्हें बाजार में भेजने की तैयारी थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे 60 से 80 रुपये में एक बोतल तैयार करते थे और उसे रांची के ढाबों, होटलों और बिहार में 800 से 1200 रुपये तक में बेचते थे। इसके लिए बाजार में उपलब्ध नकली ब्रांडेड स्टीकर, ढक्कन और होलोग्राम का इस्तेमाल किया जाता था।

1000 रुपये में बिकने वाली ब्रांडेड शराब भी मिली नकली
छापेमारी में 1000 रुपये में बिकने वाली नकली शराब की बोतलें भी जब्त हुईं। यह शराब इतनी असली लगती थी कि ग्राहक धोखा खा जाएं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने माना कि बाजार में नकली ब्रांडेड शराब की तेज मांग के कारण इस धंधे में मोटा मुनाफा होता है।

अभियुक्त राहुल पहले भी जा चुका है जेल, 10 दिन पहले ही आया बाहर
शराब माफिया राहुल कुमार पहले भी नकली शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। वह सिर्फ 10 दिन पहले ही जेल से छूटा था और फिर से इस अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इस धंधे में कम लागत और अधिक मुनाफे के कारण वे बार-बार यही काम शुरू कर देते हैं।

161 शराब माफिया चिह्नित, भास्कर की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तेज
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने 26 जून को रिपोर्ट प्रकाशित कर बताया था कि रांची में 161 शराब माफियाओं को चिह्नित किया गया है और कई इलाकों में घर के अंदर ही शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है। उसी के बाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की रफ्तार बढ़ा दी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img