हेमंत सरकार का खाने का दांत और दिखाने दांत अलग है- दीपक प्रकाश

रांचीः भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार

और इसके सहयोगी दलों पर निशाने साधते हुए कहा कि इनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है.

इनके खाने के दांत और है दिखाने का और.

कल तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर हाय तौबा मचाने वाली पार्टियों को आज सांप सूंघ  गया है.

केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करके जनता को बड़ी राहत दी है फिर ऐसे में अब झारखंड सरकार की भी जिम्मेवारी बनती है कि

वह वैट घटाकर राहत प्रदान करे.

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर 22 प्रतिशत वैट और 1रुपये सेस के साथ पेट्रोल में 17 रुपये प्रति

लीटर और डीजल में 12.50 रुपये प्रतिलीटर जनता के पॉकेट से वसूल रही है.

केंद्र सरकार के आग्रह पर 14 एनडीए शासित राज्यों ने अपने हिस्से के टैक्स में कटौती की है.

गैर एनडीए राज्य जैसे उड़ीसा, सिक्किम राजस्थान ने भी कटौती की है. लेकिन, झारखंड सरकार चुपचाप बैठी हुई है.

पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने से इंकार करना साफ बताता है कि यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी और किसान विरोधी है. दूसरों पर

ठीकरा फोड़ना कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की पुरानी आदत रही है.

जेपीएससी पीटी परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो

जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई धांधली पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है.

मुख्यमंत्री के गृह जिला साहेबगंज, वित्त मंत्री का गृह जिला लोहरदगा और लातेहार के परीक्षा केंद्रों पर धांधली में हुई है. राज्य सरकार

जेपीएससी को भ्रष्टाचार में झोंकना चाहती है. इससे जेपीएससी की साख को बटा लगा है.

यदि परीक्षार्थियों को न्याय नहीं मिला तो भाजपा आन्दोलन करेगी.

राज्य सरकार ने कारा वाहन चालक,उत्पाद सिपाही, विशेष शाखा आरक्षी , ANM की नियुक्ति,स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को रद्द कर

झारखंड के युवाओं के साथ धोखा किया है.

रिपोर्टः मदन

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =