कटिहार : दादी मां! मेरा क्या कसूर था जो मुझे मार डाला.
आप इतनी निर्दयी कैसे हो सकती हो? मां के कोख में नौ महीने पलने के बाद चार महीने पहले ही हमने जन्म लिया था और आपने एक ही झटके में मुझे मार दिया.
इतना गुस्सा मेरे से क्यों? मैं तो अभी चलना भी नहीं सिखा था, बोलना तो दूर की बात है. मुझे भी यह दुनिया देखनी थी.
तुम्हारी गोद में किलकारी भरनी थी.
अपने नन्हें हांथों से तुम्हारी उंगली पकड़कर चलना सीखना था.
लेकिन तुमने मौत दे दी.
शायद यही कुछ शब्द रहे होते उस नवजात बच्ची के जिसे एक निर्दयी दादी मां ने मार डाला.
मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के बर्माईन गांव का है.
जहां सास-बहू के झगड़े में चार माह के मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई.
चार माह के मासूम बच्ची को उसके दादी ने पानी टंकी में डालकर हत्या कर दी.
घटना शुक्रवार की रात की है. 4 माह के बच्ची की हत्या का आरोप बच्ची की दादी गुलशन खातून पर लगा है.
पुलिस मासूम के शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी गुलशन खातून को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमा खातून और सास गुलशन खातून में विवाद चल रहा था.
इस बीच जब बच्ची की मां आसमा खातून दूध लाने के लिए बाहर गयी थी, उसी दौरान पालना में सो रहे बच्ची को उसकी दादी
गुलशन खातून ने छत के पानी टंकी में फेंक दिया.
जिसमें पानी में डूबने से 4 माह की बच्ची की मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है.
रिपोर्ट : श्याम