Saturday, August 2, 2025

Related Posts

सीएम योगी का मेरठ- बागपत में तूफानी दौरा, बोले – तालीबानी शासन लाना चाहती है कांग्रेस

डिजीटल डेस्क : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ और बागपत में मंगलवार को तूफानी दौरा किया। मेरठ में उन्होंने रोड किया और बागपत में चुनावी सभा। सीएम योगी अपने चिरपरिचित तेवर में इंडी गठबंधन पर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र की दो मुख्य बातें जान लीजिए। पहला तो कांग्रेस देश में तालिबानी शासन लाना चाहती है। कांग्रेस की साजिश है कि डा. आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर शरिया कानून लागू किया जाए।

सीएम योगी ने आगे कहा कि दूसरा कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाओ। 65 साल में ये लोग गरीबी नहीं हटा पाए। दादी का नारा पोटा तोते की तरह रट रहा है। कांग्रेस गरीबी नहीं मिटाएगी बल्कि बहन-बेटियों की संपत्ति को लूटकर बंदर-बांट कर देगी। इनकी साजिश बहन-बेटियों के गहने जब्त करने की है। सीएम योगी ने इंडी गठबंधन के घटक दलों के राज में प्रदेश में हुए दंगों और लचर कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया।

सीएम ने कहा कि तब शासन और प्रशासन का इकबाल डिगा था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब अपराध करने वाले और किसी भी रूप में कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने वाले वैसा करने पर पहले एक बार झिझकते जरूर हैं। इसकी वजह सिर्फ यह है कि अब भाजपा राज में प्रदेश में हर जगह अपराध, अन्याय या अन्याय के प्रति जीरो टालरेंस पर काम जारी है। हालत यह हो गई है कि पहले हालात बिगाड़ने वालों को संरक्षण देने वाले राजनेताओं को बोलती नहीं सूझ रही कि विरोध में क्या टिप्पणी करें। कानून अपना काम पूरी दृढ़ता से कर रहा है। सीएम योगी के साथ मंच पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व चारू चौधरी भी मौजूद रहीं।

सीएम योगी का मेरठ- बागपत में तूफानी दौरा, बोले – तालीबानी शासन लाना चाहती है कांग्रेस

सीएम योगी के रोड शो में उमड़े लोग, झलक पाने को लोग बेताब दिखे

सीएम योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को मेरठ में रोड शो आयोजित हुआ। सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। सीएम मेरठ की जनता से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में वोट करने की जनता से अपील की। रोड शो शारदा रोड से शुरू होकर, देहली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार होते हुए लाला बाजार चौराहा पर समाप्त हुआ। शहर में तकरीबन आधा घंटा रोड शो में शामिल रहने के बाद सीएम योगी 5:36 बजे लाल का बाजार चौराहे पर रोड शो समाप्त कर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। सीएम का रोड शो पुरानी दिल्ली चुंगी से दोपहर चार बजे शुरू होना था लेकिन सीएम योगी बड़ौत में जनसभा को संबोधित करने के बाद यहां पहुंचे और तकरीबन पांच बजे रोड शो शुरू किया। इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी कर फूलमालाओं से सीएम का स्वागत किया।

सीएम योगी का मेरठ में यह चौथा चुनावी दौरा रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ जिले में यह चौथा चुनावी दौरा रहा। इससे पहले मोदीपुरम में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं। सरधना के चौबीसी क्षेत्र में आयोजित जनसभा में भी सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे। किठौर के सिसौली में आयोजित जनसभा में भी सीएम योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं। आज भी रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

सीएम योगी के आने से पहले चला तलाशी अभियान

सीएम योगी के मेरठ में रोड शो के मद्देनजर जगह-जगह मकानों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सीएम हेलिकॉप्टर से भैसाली ग्राउंड में बने हेलीपैड पर पहुंचे और फिर यहां से कार द्वारा दिल्ली चुंगी तक पहुंचे। सीएम योगी के रोड शो से पहले दिल्ली चुंगी से लेकर शारदा रोड, कबाड़ी बाजार, बैली बाजार, लाला बाजार तक संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही ड्रोन से निगरानी की गई। होटलों में संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया गया। देहलीगेट इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी रूटों पर यातायात टीमें भी अलर्ट रहीं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe