Ranchi -खूंटी जिले की सात बच्चियों और गिरिडीह की तीन बच्चियों को दिल्ली से मुक्त करवाया गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह अलका हेम्बम के द्वारा इन बच्चियों को दिल्ली से दिल्ली से स्कॉट कर लिया गया है, सभी बच्चियां दिल्ली से रांची के रवाना हो गयी है.
बताया जा रहा है कि इन बच्चियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि यह सभी बच्चियाँ पुनः मानव तस्करी का शिकार न बनने पाए.
खूंटी और गिरिडीह की हैं बेटियां
गौरतलब है कि स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा के निर्देशानुसार एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, नई दिल्ली के द्वारा लगातार दिल्ली के विभिन्न बालगृहों का भ्रमण कर मानव तस्करी के शिकार, भूले- भटके या किसी के बहकावे में फंसकर असुरक्षित पलायन कर चुके बच्चे, युवतियों को वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे लेकर दिल्ली पुलिस, बाल कल्याण समिति, नई दिल्ली एवं सीमावर्ती राज्यों की बाल कल्याण समिति से लगातार समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी के शिकार लोगों की पहचान कर मुक्त कराया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल श्रम और मानव तस्करी के मामलों को संजीदगी से लेने और संबंधित मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. यही कारण है कि मानव तस्करी के मामलों में गंभीरता बरती जा रही है.