Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Pakistan Train Hijack के बाद गोलीबारी में छुड़ाए गए 104 बंधक

डिजिटल डेस्क : Pakistan Train Hijack के बाद गोलीबारी में छुड़ाए गए 104 बंधक। बीते मंगलवार को हुए Pakistan में Train Hijack की घटना के बाद पाकिस्तानी सेना और बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के बीच गोलीबारी का दौर शुरू हो चुका है।

बंधक बनाए गए यात्रियों को BLA के चंगुल से छुड़ाने को पाकिस्तानी सेना की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत गोलीबारी की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, BLA के चंगुल से पाकिस्तानी सेना 104 लोगों को छुड़ाने में कामयाब रही है।

बताया गया कि बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। साथ ही सुरक्षाकर्मी शेष यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

सेना की अब तक की कार्रवाई में BLA के 23 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया गया है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दिए जाने की सूचना दी है।

ऐसे हुआ Pakistan में Train Hijack

बीते मंगलवार को Pakistan के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना हुई और बोलन पहुंचते ही BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। रेलवे ट्रैक उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया।

बोलन के पास ट्रेन को लड़ाकों ने हाइजैक कर लिया गया। इसके बाद ट्रेन को सुरंग में ले जाया गया। ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें Pakistan सेना के 140 जवानों को बंधक बना लिया गया।

ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मचारी सवार थे। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बलोच लड़ाकों ने इन्हें टारगेट बनाकर हमला किया।

BLA की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बलोच लड़ाके अलग बलूचिस्तान देश की जंग बरसों से लड़ रहे हैं और इस हमले के लिए पहले से प्लानिंग की जा रही थी।

पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन
पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन

BLA की धमकी पर पाकिस्तान ने टाला एयर स्ट्राइक

बताया जा रहा है कि Pakistan Train Hijack की घटना के बाद Pakistan ने एयर स्ट्राइक करने की तैयारी की। लेकिन Pakistan को अपनी एयर स्ट्राइक के प्लान को टाल देना पड़ा क्योंकि बलोच लड़ाकों ने धमकी दी थी कि अगर हवाई हमला हुआ तो सभी 140 सैनिकों को मार दिया जाएगा।

ये हमला Pakistan सेना पर बलोच अलगाववादियों के अबतक के सबसे बड़े हमलों में से एक है। कुछ दिनों पहले बलोच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए हमले का ऐलान किया था।

पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन को आतंकवादियों ने किया हाईजैक
पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन को आतंकवादियों ने किया हाईजैक

बलोच लड़ाकों ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ युद्धाभ्यास खत्म किया है। अब पाकिस्तान सेना के खिलाफ विद्रोही संगठन एकजुट हो रहे हैं। सिंधी और बलोच संगठनों के एकसाथ आने से पाकिस्तान में CPEC प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।

बीते महीने BRAS यानी बलोच राजी आजोई संगर की एक बैठक हुई। इस बैठक में बलोच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स, सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी के कमांडर शामिल हुए थे।

उस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक कर शहबाज सरकार को संकट में डाल दिया गया।

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक

BLA ने Pakistan को दिया है 48 घंटे का अल्टीमेटम

इस बीच BLA ने पाकिस्तान सरकार को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई की तो ‘सभी बंधकों को मार दिया जाएगा’।

Pakistan के अशांत बलूचिस्तान में क्वेटा-पेशावर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण पर नया अपडेट देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने नया बयान जारी किया।  BLA ने दावा किया है कि अभी तक 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन
पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन

पहले बताया गया था कि बलूचिस्तान में संदिग्ध बंदूकधारियों ने एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। उसमें कई यात्री घायल हो गए। बाद में BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। BLA ने दावा किया कि उन्होंने 140 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया है।

यह समूह Pakistan के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका में भी प्रतिबंधित है। आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में ट्रेन चालक और कई यात्री घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। BLA और Pakistan की सेना के बीच गोलीबारी जारी है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe