Ranchi : तमाड़ में 11 हजार वोल्ट तार बाराती बस पर गिरी, 4 की मौत…

Ranchi

Ranchiराजधानी रांची के तमाड़ में एक दर्दनाक घटना घटी है जहां 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायलों को इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Ranchi : बस में सवार होकर सरायकेला से तमाड़ बारात आ रहे थे सभी

घटना तमाड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक बस पर सवार होकर सरायकेला के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातू गांव से तमाड़ के चोगागुटु गांव बारात आ रही थी। इसी दौरान बस के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव से थोड़ी दूर पहले बस की छत पर बैठे लोग बिजली की तार के संपर्क में आ गए।

ये भी पढ़ें- Ranchi : बकरी चराने गए भाई-बहन की कुंए में गिरने से मौत…

बिजली का झटका लगने के बाद घटनास्थल पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं घटना में बुरी तरह से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत लोगों की पहचान दिनेश मुंडा, मुन्ना मुंडा और जितेन मुंडा है। एस अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

Share with family and friends: