रांची: झारखंड में एक सितंबर से लागू नई उत्पाद नीति के तहत ई-लॉटरी से बंदोबस्त की गई 1343 खुदरा शराब दुकानों में से 1100 दुकानें खुल चुकी हैं। बाकी लगभग 243 दुकानें भी अगले दो दिनों में शुरू हो जाएंगी। इस बीच दुकानों में शराब का स्टॉक पहुंचाना जारी है। मंगलवार देर शाम तक कई दुकानों तक आपूर्ति पहुंच चुकी थी।
Key Highlights
झारखंड में कुल 1343 शराब दुकानें, 1100 खुलीं, बाकी 2 दिन में खुलेंगी।
JSBCL गोदाम से निजी दुकानदारों को शराब की आपूर्ति जारी।
नई उत्पाद नीति और कीमत बढ़ने के बावजूद बिक्री पर असर नहीं।
राज्य में 1184 कंपोजिट और 159 देसी शराब की दुकानें संचालित।
रांची में सर्वाधिक 150 दुकानें, लगभग सभी खुल चुकीं।
आपूर्ति और बिक्री पर असर नहीं
झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के गोदाम से निजी दुकानदारों को लगातार शराब की आपूर्ति की जा रही है। विभाग की कोशिश है कि सभी ब्रांड का स्टॉक ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध हो। नई उत्पाद नीति और कीमतों में वृद्धि के बावजूद शराब की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है।
रांची में सबसे अधिक दुकानें
राज्यभर में 1343 दुकानों में 1184 कंपोजिट और 159 देसी शराब की दुकानें शामिल हैं। रांची में सर्वाधिक 150 दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिनमें 122 कंपोजिट और 28 देसी शराब की दुकानें हैं। रांची की लगभग सभी दुकानें खुल चुकी हैं और स्टॉक को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है।
Highlights