Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

शराब के नशे में धुत ITBP का जवान व जुआ-लॉटरी खेलते शिक्षक समेत 12 गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में पुलिस को अलग-अलग मामलों में सफलता मिली है। विभिन्न मामलों में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में आईटीबीपी का जवान, रोहतास में पोस्टेड शिक्षक समेत अन्य शामिल है। पुलिस ने मौके से 2.78 लाख कैश की बरामदगी की है। कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मुफस्सिल थाना की पुलिस की कार्रवाई

मुफस्सिल थाना की पुलिस की कार्रवाई में सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 12 लोगों में शराब के नशे में पाया गया एक आइटीबीपी का भी जवान है। वहीं, रोहतास में पोस्टेड सरकारी शिक्षक भी जुआ लॉटरी खेलते गिरफ्तार हुआ है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला करने के मामले के आरोपित पकड़े गए हैं। पुलिस के विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली है।

भुसुंडा समेत अन्य इलाकों में हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल पुलिस ने भुसुंडा समेत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में जुआ लॉटरी खेलने वाले धनंजय कुमार को पकड़ा है. वहीं आइटीबीपी का जवान बबलू कुमार की गिरफ्तारी की है। आइटीबीपी का जवान छुट्टी में घर पाया हुआ था। शराब के नशे की हालत में इसे पकड़ा गया। वहीं 10+2 स्कूल रोहतास में पोस्टेड टीचर सुजीत कुमार चौधरी को भी जुआ लॉटरी खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे आर्म्स एक्ट के आरोपित बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी की गई है। डेल्हा थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल पुलिस ने की। वहीं, 2020 में पुलिस पर हमला करने का आरोपित भी पकड़ाया है। पुलिस के अनुसार, 2020 में पुलिस पर हमला करने का आरोपित दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह मायापुर गांव का रहने वाला है।

यह भी देखें :

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अलग-अलग मामलों में इनकी गिरफ्तारियां की गई है। गिरफ्तार लोगों में एक बबलू कुमार आइटीबीपी का जवान है, जो कि छुट्टी में घर आए हुए थे। इन्हें नशे की हालत में पकड़ा गया। वहीं, लॉटरी जुआ खेलाने वाले माफिया धनंजय कुमार अकेला को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे सुजीत कुमार चौधरी नाम के शिक्षक को पकड़ा गया है, यह रोहतास में पोस्टेड हैं। आर्म्स एक्ट में बिट्टू कुमार और पुलिस पर हमला करने का आरोपित दिलीप कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़े : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 34 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली तपेश्वर भुइया गिरफ्तार

आशीष कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe