डिजिटल डेस्क : Chhattisgarh में बड़े नक्सल एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर। Chhattisgarh के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए इस बड़े एनकाउंटर में की नक्सलियों के मरने की सूचना मिली है।
पुलिस और सुरक्षा बल ने Chhattisgarh-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुए बड़े एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
Chhattisgarh के इस एनकाउंटर में 2 जवान शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुए इस बड़े एनकाउंटर में अब तक 12 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं। इस भीषण एनकाउंटर में दो जवान भी शहीद हुए हैं जबकि दो जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है।
अपडेट जानकारी के मुताबिक, घायल हुए जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। इस एनकाउंटर में DRG, STF और महाराष्ट्र की C-60 के जवान शामिल हैं।
![नक्सल एनकाउंटर की सांकेतिक तस्वीर।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%B2-%E0%A4%8F%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%89%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%A4%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B0-2.jpg?resize=494%2C298&ssl=1)
सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही फायरिंग के साथ सर्च ऑपरेशन जारी…
बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में हुआ है। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। अभी भी अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है।
जिस जगह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है, वह बीजापुर जिले का फरसेगढ़ इलाका है। यहां नेशनल पार्क का जंगल नक्सलियों का सक्रिय गढ़ माना जाता है। इस इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर DRG, STF और महाराष्ट्र की C-60 के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
उसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। उसमें 4 जवान घायल हो गए जिनमें दो जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है।
![नक्सल एनकाउंटर की सांकेतिक तस्वीर।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%B2-%E0%A4%8F%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%89%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%A4%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B0-1.jpg?resize=656%2C509&ssl=1)
इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर हुआ नुकसान…
बताया जा रहा है कि इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ।
पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अभी भी रुक-रुक कर एनकाउंटर के क्रम में फायरिंग जारी है। जारी एनकाउंटर में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी। उसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है। उसी क्रम में यह एनकाउंटर होने की सूचना मिली है।