13 बाइक, 3 चोर देखिए बाइक चोरी का नया अंदाज

Danapur- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधा पर चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

मोटर साइकल का लगभग हर पार्ट्स अलग-अलग किया हुआ है. टंकी, इंजन,

शौकर के साथ ही मोटरसाइकल का हर पार्ट्स अलग –अलग है.

आरोपियों की पहचान पानापूर थाना छपरा निवासी राकेश कुमार, सोनपुर छपरा निवासी रंजीत कुमार

के रुप में हुई है. एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दानापुर में बाइक चोरी

की घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

टीम को सूचना मिली कि दानापुर कैन्ट एरिया में आर्मी कैंटीन के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाकिल

के लॉक को खोलने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और

इस गिरोह का पर्दाभास हो गया. आरोपियो ने पुलिस को बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को बिस्कुट फैक्ट्री

के पास के कचड़ा में छुपाया जाता है. वहीं राकेश इसका नंबर प्लेट बदलता है बाद में दियाया एरिया में बेच दिया जाता है.

यहां बता दें कि दानापुर में मोटरसाइकिल की चोरी एक बड़ी समस्या बन गयी है. काफी दिनों से यह

पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इन चोरों  की गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल की

चोरी की घटनाओं पर विराम  लगने की उम्मीद है.

एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर मेला 700 से अधिक वर्षों का हुआ

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *