बच्चों को खेलने को लेकर हुई विवाद, मारपीट में 13 लोग जख्मी

बच्चों को खेलने को लेकर हुई विवाद, मारपीट में 13 लोग जख्मी

औरंगाबाद : औरंगाबाद में आज बच्चों को खेलने को लेकर विवाद हुई। मारपीट के दौरान 13 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है। जिसे बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया है। यह घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना गांव की है जहा बच्चों को सड़क पर खेलने को विवाद को लेकर यह मामला हुई है। जिसमें कोना गांव के नागेश भुइयां, दीपक भुइयां, शिव भइयां, संजीवन भुईयां, पूजा देवी, सरिता देवी, अंजलि कुमारी और बिंदिया देवी दूसरे पक्ष से प्रमोद भुइयां, संजय भुइयां और विनोद भुइयां घायल हो गए।

आपको बता दें कि घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर एस नारायण द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नागेश भुइया एवं दीपक भुइयां को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन सचिन भुइयां ने बताया कि मेरे घर एवं गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस बीच संजीवन भुईयां बाइक के माध्यम से रफीगंज से अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क पर बच्चों को खेलता देख बोला कि सड़क पर मत खेलो।

दरअसल, खेल के दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि विनोद भुइयां गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज पर हम लोगों ने माना किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। जिससे हम सब सभी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से घायल प्रमोद भुइयां ने बताया कि बच्चों को सड़क पर खेलने की विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। डॉ. एस नारायण ने बताया कि घायल नगेश भुइयां एवं विनोद भुइयां के सर एवं अन्य जगहों पर अत्यधिक चोट रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े : पति-पत्नी के विवाद में उग्र हुआ पड़ोसी, दोनों की कर दी पिटाई, पति की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मैआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: