Sunday, August 3, 2025

Related Posts

डुमरी से गिरिडीह जा रही सवारी गाड़ी पलटी, 14 यात्री घायल

गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद के पास ‘407’ सवारी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई. जिसमें करीब 14 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि ‘407’ सवारी गाड़ी कोइरीडीह से गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान नागाबाद से नावासार के बीच सवारियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. इस दुर्घटना में चालीस वर्षीय जमुनी देवी, करमा हेमब्रोम, अभय मिश्रा, जागेश्वर पंडित, राजेश ठाकुर, कलावती देवी, सरस्वती देवी, टिंकू पासवान, कबूतरी देवी, भागवती देवी और रहमत अंसारी घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को डुमरी थाना की पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई है. डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है. बताया जाता है कि सवारियों से भरे ‘407’ वाहन का अगला चक्का खुल गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर बस पलट गयी.

रिपोर्ट : चांद

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe