सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में एक 14 साल के बच्चे की बेरहमी से मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी है और हत्या के विरोध में परिजनों ने पुलिस के आने पर जमकर हंगामा किया। घटना पुनौरा थाना के रंजीतपुर की है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर से मंदिर जा रहा था कि कुछ लोग बहला फुसला कर अपने घर में ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को दी चुनौती, जेवर दुकान का शटर तोड़कर की 5 लाख की चोरी
अमित कुमार की रिपोर्ट