देवघरः जेल में बंद अपराधी बाबा परिहस्त के इशारे पर फर्जी जमीन पर कब्जा दिलाने और रंगदारी का खेल चल रहा था। गैंग के 15 गुर्गों को नगर थाना की पुलिस ने नर्सिंग टॉकीज के पास एक घर से गिरफ्तार किया।
सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है, वहीं नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाबा परिहस्त के कुछ गुर्गे नर्सिंग टॉकीज के पास जमा होकर शहर में रंगदारी और जमीन पर अबैध कब्जा दिलाने का काम करते हैं। गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है।