गया : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को गया शहर में 159 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक के निर्देशानुसार तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहे से घूम कर वापस सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंची। मौके पर 159 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार कहा कि देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि हमारे देश में हर घर तिरंगा लहराना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का संचार हो सके। वे देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझें देश के लिए शहीद जवानों के बलिदान को जानें। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित अधिकारी व जवान शामिल थे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट