10 दिनों के अंदर धनबाद से 17 बाइक चोर गिरफ्तार

धनबाद : कोयलांचल में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया और विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अपराधियों की पहचान कराई गई और पिछले 10 दिनों के दौरान धनबाद पुलिस ने 17 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने 13 बाइक भी बरामद किया है.

पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर में से तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को मीडिया के सामने पेश किया और अन्य को पहले ही जेल भेज चुकी है. जामताड़ा और अन्य जिलों में बैठे इसके सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. ये जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को मीडिया के साथ साझा की. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप अपनी बाइक को हाट बाजार या चौक चौराहे पर पार्क करते हैं तो ऐसी जगह का चयन करें जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हो इसके अलावा बाइक को डबल लॉक सिस्टम से सिक्योर करें.

रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल

धनबाद रेलवे की यह लापरवाही यात्रियों पर पड़ सकती है भारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =