मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पोखनहिया गांव में अच्छेलाल के घर पर हुए सिलेंडर हादसे में करीब 17 लोग झुलसकर घायल हो गए है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अच्छे लाल के घर पर गैस सिलेंडर में लीकेज था जिसे ठीक करवाने के लिए स्थानिए मिस्त्री को बुलाया गया था। गैस सिलेंडर को घर के बाहर निकाल दिया गया था। कमरे में गैस भरा हुआ था तभी घर की महिला कमरे में माचिस की तिल्ली जला दी जिससे आग लग गई।
इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया और देखते देखते सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट में अच्छे लाल की पत्नी और दो भतीजी सहित करीब 17 लोग झुलसकर घायल हो गए है। घायल लोगों में नौ लोगों का बेतिया, छह लोगों का रक्सौल के डंकन अस्पताल, एक का रामगढ़वा पीएचसी और एक का नेपाल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। एक साथ इतने लोगों के घायल होने के कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
राजीव रंजन की रिपोर्ट