डुमरी. एसपी गिरिडीह के निर्देशानुसार अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम के लिए डुमरी थाना एवं निमियांघाट थाना पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान रविवार रात में जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से पीछा कर कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा गया। ट्रक का नंबर एमए-34 बीजी 3241 है। वहीं चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
डुमरी में अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
इसको लेकर डुमरी पुलिस ने बताया कि ट्रक में लोड कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से विधिवत जांच करायी तो पाया गया कि ट्रक में अवैध कोयला है। इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों इन्द्रसेन चौधरी, प्रदीप, एवं विकास सिंह, धनबाद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
वहीं गिरफ्तार चालक सुनील प्रसाद उर्फ सुनील साह (उम्र 39 वर्ष) पिता नाथु प्रसाद उर्फ नाथु साह स्थाई पता ग्राम कौवाहा, थाना गोविन्दगंज, जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) को जेल भेज दिया गया है। ट्रक में करीब 30 टन कच्चा कोयला लोड था।