Friday, August 29, 2025

Related Posts

धनबाद से 171 लीटर नकली विदेशी शराब धराया……

Dhanbad- धनबाद उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। हाल के दिनों में राज्यभर के कई इलाकों में छापेमारी हुई है जिसमें लाखों के नकली विदेशी शराब जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें-Hazaribagh से बोरे में बंधा 28 किलो गांजा धराया, पुड़िया बनाकर……..

इसी दौरान उत्पाद विभाग को एक और कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने धनबाद कूदामोदपुर में नीलकमल डे के घर छापेमारी कर 19 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया है।

19 पेटी शराब जब्त

हालांकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि नीलकमल डे नामक व्यक्ति के घर में नकली शराब का कारोबार चल रहा रहा था। सम्भवतः बरामद शराब एक या दो दिन पूर्व ही स्टॉक किया गया था।

ये भी पढ़ें-बोकारो में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, कई किलो शराब 

विभाग ने इस दौरान मौके से 19 पेटी, करीब 171 लीटर शराब बरामद किया गया है जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 80 हजार रू है। बहरहाल, उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब के अवैध धंधेबाजो में हड़कंप मचा हुआ है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe