रामगढ़ः जिले के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम अग्निवीर बैच के 184 रिक्रूटस ने भाग लिया. मौके पर अग्निवीरों ने 31 सप्ताह की ट्रेनिंग कर पासिंग आउट परेड की. परेड का निरीक्षण पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चन्द्र कांडपाल ने किया. कार्यक्रम के दौरान अग्निवीर रिक्रूटस ने देश सेवा की शपथ ली. मौके पर अग्निवीरों के परिजन भी उपस्थित थे. परिजनों को गौरव पदक मोंमेंटो भेंट की गई.