Desk. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज बांग्लादेश में जारी अशांति और भारत पर इसके प्रभाव को लेकर लोकसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान जयशंकर ने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश में लगभग 19 हजार भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं।
बांग्लादेश पर लोकसभा में बोले विदेश मंत्री
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले अधिकांश भारतीय छात्र जुलाई में ही घर लौट आए थे, जब बांग्लादेश में अशांति ने हिंसक रूप ले लिया था। उन्होंने आज संसद में कहा, “हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। वहां अनुमानित रूप से 19 हजार भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9 हजार छात्र हैं। अधिकांश छात्र जुलाई में लौट आए हैं।”
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों के संबंध में स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। उन्होंने कहा, “हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने बहुत कम समय के नोटिस पर देश में आने की मंजूरी मांगी थी।
बता दें कि, सोमवार को शेख हसीना बांग्लादेश से भाग गईं और अपने देश में हिंसा और अशांति के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन हवाई अड्डे पर उतरीं। भारत पहुंचने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने एनएसए अजीत डोभाल और शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र पर हाई अलर्ट जारी किया और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में ग्राम प्रधानों और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
Highlights
















