नवादा : नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित भदौनी मुहल्ले में बदमाशों ने जघन्य अपराध की श्रेणी में माने जाने वाले सामूहिक दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब दुष्कर्म की पीड़िता नगर थाना पहुंच आपबीती बताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया। पीड़िता की शिकायत पत्र मिलते ही नगर थाना पुलिस का हाथ पांव फूल गए।
पीड़िता के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, 2 आरोपी को पकड़ा
वहीं त्वरित कारवाई करते हुए नगर थाना की पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार पीड़िता के शिकायत पत्र को पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश में जुट गई। नगर थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी पीड़िता को लेकर चिकित्सीय जांच करवाने सदर अस्पताल पहुंच गई। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने पीड़िता का चिकित्सा जांच कराया। जहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा की गई। गोंदापुर टीओपी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। दुष्कर्म की शिकार युवती किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल कर गोंदापुर टीओपी पहुंची।
सामूहिक दुष्कर्म का शिकार महिला जिले के रोह थाना क्षेत्र की रहने वाली है
वहीं मौजूद पुलिसकर्मी को पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा की बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया यह बताया गया। जिसके बाद टीओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए छीनी गई मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक आरोपी को धर दबोचा। जिसके बाद घटना में सामिल अन्य तीन बदमाशों को भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। सामूहिक दुष्कर्म का शिकार महिला जिले के रोह थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आवेदन के अनुसार, वह लखनऊ से इलाज कराने के बाद नवादा सद्भावना चौक पहुंची थी। जहां बदमाशों ने झांसा देकर टोटो में बिठाया और भदौनी मुहल्ला स्थित पानी टंकी के समीप एक सुनसान खाली पड़े मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी देखें :
24 घंटे के भीतर सभी आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफतार कर लिया
इस मामले में नगर थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपी को गिरफतार कर लिया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता के शिकायत पर नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित एसआईटी ने त्वरित कारवाई करते हुए सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी कर घटना में शामिल नगर थाना क्षेत्र स्थित रसूल नगर निवासी असलम मंसूरी के बेटा मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर निवासी मो रसूल के बेटा मो समीर तथा गोंदापुर निवासी मो. टेन का बेटा मो अरमान और इल्यासटेन का बेटा मो साबिर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सामूहिक दुष्कर्म जैसे वारदात में 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नवादा पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़े : पटना में फिर गोलीबारी, अस्पताल में इलाज कर रहे व्यक्ति को गोली मारकर हत्या…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights