सासाराम : रोहतास पुलिस ने ट्रक पर लदे शराब के बड़े खेप के साथ अंतर राज्यीय दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। रोहतास जिले दिनारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कि कारवाई में सफलता हासिल कि है। पुलिस ने दिनारा कुण्ड चौक से एक ट्रक में लदे 740 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
सासाराम नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप दिनारा के रास्ते रफीगंज जा रही थी। जिसे दिनारा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया गया। उक्त ट्रक में 740 कार्टून में रखे 6553 लीटर शराब जब्त किया गया है।
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि राजस्थान के चौहटन तहसील अंतर्गत ग्राम कोनरा के विकास जाट एवं राजस्थान के अनटिया ग्राम पोरखा राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आरोपी पोरखा राम का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। एसपी विनीत कुमार ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
https://22scope.com/two-criminals-who-committed-cyber-crime-in-police-custody/
दयानंद तिवारी की रिपोर्ट