नवादा : बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे की मौत हो गई। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के देउरा गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान प्रवीण सिंह के 12 साल के बेटे प्रिंस राज और शिवकुमार चौधरी के 10 वर्षीय बेटे सतीश कुमार उर्फ कारू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दो बच्चे तिलैया नदी में नहाने के लिए गए थे, तभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और भारी मशक्त के बाद नदी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि तबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : अध्यक्ष पिंकी कुमारी का बड़ा आरोप, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट