अररिया : अररिया पुलिस ने बीते 28 फरवरी को व्यापारी से लूट का सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के व्यापारी समेरुल शेख से बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना के कुसियार गांव पार्क के पास चलती बस में ढ़ाई लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
Highlights
CCTV की मदद से पुलिस ने कांड का सफल उदभेदन किया है – SP
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने कांड का सफल उदभेदन किया है। इस कार्रवाई में दो अपराधियों के साथ दो देसी कट्टा, दो कारतूस, 26 सौ रुपए और घटना में प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पुराना अपराधी के इतिहास रहा है। अन्य जिलों के थानों में भी इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े : अश्लील गाने पर छात्र-छात्राओं का डांस करने का Video Viral
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट