सीवान : शहर के गोपालगंज रोड स्थित कृषि कार्यालय में दो दिवसीय केंद्रीय भंडारण निगम (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 10 एवं 11 मार्च को एक निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पहल ‘कृषि संवर्धन’ के तहत उत्पादकता बढ़ाने, वैज्ञानिक भंडारण के उपयोग एवं फसल कटाई के बाद के नुकसान को कम करने नामक विषय पर स्थानीय किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर जागरूक कीट दिया गया।
Highlights
मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार के अलावा कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, भंडारगृह प्रबंधक हिमांशु शेखर झा, कार्यपालक तकनीकी नित्यानंद सिंह, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र आलेख शर्मा, उप-परियोजना आत्मा कालिकांत चौधरी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण शहनवाज आलम, प्रबंधक गुणवता नियंत्रण, भारतीय खाद्य निगम हाजीपुर जितेंद्र कुमार, प्रबंधक रिलायंस प्रोजेक्ट अमित कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनीष पांडेय, सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत ठाकुर, ओम प्रकाश पांडेय एवं 45 प्रशिक्षु किसान मौजूद रहे।
यह भी देखें :
CWC और CPSE एक वैधानिक निकाय है
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) और नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) एक वैधानिक निकाय है। जिसे वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन अधिनियम 1962 के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण अनुकूल तरीके से विश्वसनीय, लागत प्रभावी, मूल्य वर्धित, एकीकृत भंडारण और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने घेर कर महिला को मारी गोली…
कुमार रवि की रिपोर्ट