डिजीटल डेस्क : Bangladesh में 2 और संन्यासी गिरफ्तार, जेल में चिन्मय दास को खाना पहुंचाने गए थे। Bangladesh में जेल में बंद चिन्मय दास के जेल में डालने के बाद 2 अन्य हिंदू संन्यासियों की भी गिरफ्तारी की गई है। Bangladesh के चटगांव की पुलिस ने एक भारतीय न्यूज चैनल को इसकी पुष्टि की है।
गिरफ्तार हिंदू संन्यासियों की पहचान रुद्रपति केशव दास और रंगनाथ श्याम सुंदर दास बताई गई है। इन दोनों संन्यासियों के भी Bangladesh इस्क़ॉन से जुड़े होने के संकेत दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही संन्यासी जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को खाना पहुंचाने गए थे और तभी गिरफ्तार कर लिए गए।
Bangladesh : चिन्मय प्रभु को खाना देकर लौटते वक्त हुई गिरफ्तारी
भारतीय टीवी चैनल से इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए Bangladesh के चटगांव की पुलिस ने केवल इतना ही कहा कि जिस राजद्रोह मामले में संत चिन्मय द़ास पहले जेल में डाले गए हैं, उसी मामले में इन दोनों संन्यासियों की भी संलिप्तता होने के संदेह में हिरासत में लिया गया। बाद में दोनों को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार रुद्रपति केशव दास और रंगनाथ श्याम सुंदर दास उस समय हिरासत में लिए गए जब बीते शनिवार की शाम को वे जेल में बंद में संत चिन्मय दास को खाना, दवा और कुछ रुपये देकर लौट रहे थे।
इसी बीच इस्क़ॉन के प्रमुख स्वतंत्र गौरांग दास ने भी कहा है कि – ‘जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास को खाना पहुंचाने गए हमारे दो सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन दोनों के व्वायस मैसेज से यह जानकारी मिली है। उन्होंने उसमें बताया है कि पहले उन्हें कोतवाली थाना में रोका गया और बाद में उन्हें जेल भेजा गया’।
Bangladesh: इस्कॉन कोलकाता प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर एक संन्यासी के पकड़े जाने की पुष्टि की
इसी बीच, भारत में इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि Bangladesh में चिन्मय कृष्ण दास के बाद एक और संन्यासी की गिरफ्तारी की गई है।
Bangladesh में नए गिरफ्तार संन्यासी श्याम दास की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने लिखा है कि – ‘चटगांव पुलिस ने एक और ब्रह्मचारी श्याम दास को गिरफ्तार किया है। क्या वह आतंकवादी हैं ? निर्दोंषों की गिरफ्तारी को लेकर इस्कॉन गंभीर रूप से मर्माहत है’।